सब्सिडी हटाने के लिए
आइए, ’गिव-इट-अप’ आंदोलन का हिस्सा बनिये।।।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 27 मार्च 2015 को दिल्ली में औपचारिक रूप से 'GiveItUp' आंदोलन की शुरुआत की है और देश के ऐसे सभी लोगों से जो एलपीजी का खर्च उठा सकते हैं उनसे अपील की है कि वे आगे बढ़कर अपनी एलपीजी सब्सिडी त्याग दें।
अपनी एलपीजी सब्सिडी छोड़ देने वाला हर उपभोक्ता गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवार को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने में सहायक होगा। यह वास्तव में इन गरीब परिवारों की औरतों और बच्चों के लिए अच्छे स्वास्थ्य का एक उपहार होगा जो कोयला, लकड़ी या फसल अपशिष्टों जैसे इंधन का प्रयोग करने के कारण स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान रहते हैं।
आइए, ’गिव-इट-अप’ आंदोलन का हिस्सा बनिये।
हमारे लिए आपकी सहभागिता मूल्यवान है और हम सब्सिडी त्यागने के लिए आपका नाम 'सम्मानीय लोगों की सूची' में डालने की अनुमति चाहते हैं।
यहाँ क्लिक करें to view 'Scroll of Honour'.
यदि आप पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं तो | यदि आप गैर-पंजीकृत उपभोक्ता नहीं है |
अपने मित्रों और अनुगामियों को भी सब्सिडी त्याग देने की प्रेरणा दें! | |
![]() |