भाषा चुनें
पीएनजी उपभोक्ताएं
पीएनजी उपभोक्‍ता अनुरोध
पाइप्‍ड नेचुरल गैस उपभोक्‍ताओं के लिए एलपीजी कनेक्‍शन

भारत सरकार द्वारा पाइप्‍ड नेचुरल गैस (पीएनजी) उपभोक्‍ताओं को अपने घर में ऐसा एलपीजी कनेक्‍शन रखने की अनुमति नहीं है जिस पर इमदादी दरों से आपूर्ति हो।इसी के मद्देनजर जिन पीएनजी उपभोक्‍ताओं के एलपीजी कनेक्‍शन बंद कर दिए गए हैं वे गैर इमदादी दरों पर आपूर्ति लेने के विकल्‍प के साथ अपने कनेक्‍शनों को खुलवा सकते हैं।

जो पीएनजी उपभोक्‍ता हैं किन्‍तु उनका कनेक्‍शन बंद नहीं हुआ है उन्‍हें सरकार की नीतियों के अनुसार अपना कनेक्‍शन गैर इमदादी दरों पर आपूर्ति प्राप्‍त करने के लिए परिवर्तित करा लेना चाहिए।

इस विकल्‍प का प्रयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें