भाषा चुनें
एलपीजी कनेक्‍शन पंजीकृत करने हेतु
नए कनेक्शन के लिए भारत गैस की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रणाली में आपका स्वागत है।

अब आप अपनी सुविधानुसार सभी औपचारिकताएं ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। आवेदन-पत्र को भरना आरंभ करने से पहले, कृपया जेपीजी या पीडीएफ फॉर्मेट में अपने फोटो और प्रत्येक दस्तावेज़ की एक स्कैन प्रति, पहचान-प्रमाण (POI) और पते का प्रमाण (POA) तैयार रखें (प्रत्येक दस्तावेज़ की फाइल साइज 500 केबी से ज्यादा न हो)। एलपीजी कनेक्शन जारी किए जाने के लिए आपका रजिस्ट्रेशन जैसे ही स्वीकृत हो जाएगा, आप ऑनलाइन भुगतान करने तथा प्रक्रिया को पूरा करने का चयन कर सकते/सकती हैं।

यदि आपके पास अपने फोटो, पहचान-प्रमाण और पते के प्रमाण की स्कैन प्रति न हो तो भी आप ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं और अपने ऑनलाइन आवेदन की मुद्रित प्रति के साथ फोटो एवं पहचान-प्रमाण और पते के प्रमाण की प्रति अपने वितरक के पास जमा कर सकते हैं।

केवाईसी दस्तावेज़:
      1. फोटो आइडी जिसे आपने पंजीकरण में दर्ज किया है।
      2. राशन कार्ड अथवा वैध निवास प्रमाण जिसे आपने पंजीकरण में दर्ज किया है।


Type of Connection :


अपने नजदीकी भारतगैस वितरक को ढूढें

राज्य
जिला